छोला मंदिर इलाके में शुक्रवार सुबह मालीखेड़ी चौराहे के पास कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक में टकरा गई। इस हादसे में दो बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। एक बाइक सवार की हमीदिया में मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक सवार दो युवकों को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्राम रुसली, विदिशा निवासी कमलेश लोधी (35) मजदूरी करता था। शुक्रवार की सुबह वह बाइक से विदिशा से भोपाल आ रहा था। सुबह 10:30 बजे मालीखेड़ी चौराहे के पास कमलेश की बाइक को कार ने तेज टक्कर मार दी। कमलेश की बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह भोपाल से विदिशा की तरफ जा रही बाइक से टकरा गया। इस हादसे में दूसरी बाइक सवार अटल नेहरू नगर निवासी जावेद और मनीष भी गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। कमलेश को हमीदिया एवं जावेद व मनीष को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम कमलेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।