इनवेस्टमेंट / गिरते बाजार में भी इन 10 कंपनियों ने दिया जबरदस्त रिटर्न, शिल्पा मेडीकेयर का रिटर्न 54%

2020 में बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। लगभग सभी प्रमुख कंपनियों का रिटर्न निगेटिव हो गया है लेकिन गिरते बाजार में कुछ कंपनियां हैं जिन्होंने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनियों में शिल्पा मेडीकेयर का नाम सबसे ऊपर है। एक जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों ने 54% का रिटर्न दिया है। इसी तरह नवीन फ्लोरीन के शेयरों ने इस साल 39% का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में शानदार आगाज करने वाली आईआरसीटसी का अच्छा प्रदर्शन जारी है। जनवरी 2020 से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों ने 38 फीसदी का रिटर्न दिया है।







































































कंपनी1 जनवरी भाव9 मार्च भावरिटर्न
शिल्पा मेडीकेयर28143554%
जॉनसन कंट्रोल1917292852%
जीएमएम फार्डलर1874283151%
अजंता फार्मा978139642%
मिस्र धातु15521840%
नवीन फ्लोरीन1003140039%
आईआरसीटीसी933129138%
जेबी कैमिकल्स42859138%
एल्काइल एमीन्स1103146032%
दीपक नाइट्राइट37549030%